उप्र लोकसेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने पीसीएस 2018 की मुख्य परीक्षा टलने के कयासों पर विराम लगाते हुए सोमवार को परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा पूर्व निर्धारित तारीख 17 जून से शुरू हो रही है। 21 जून को आखिरी पेपर होगा। परीक्षा प्रयागराज और लखनऊ के केंद्रों में दो सत्रों में कराई जाएगी। इसमें 19096 अभ्यर्थियों को शामिल होना है और अब तक करीब 12000 ने आवेदन पत्र भरकर यूपीपीएससी में जमा कर दिए हैं।

यूपीपीएससी की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा सुबह की पाली में 9:30 से 12:30 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगी। 17 जून को सुबह की पाली में सामान्य ङ्क्षहदी और दूसरी पाली में निबंध, 18 को सुबह की पाली में सामान्य अध्ययन-प्रथम व दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन-द्वितीय की परीक्षा होगी। 19 को सामान्य अध्ययन-तृतीय व दूसरी पाली में सामान्य अध्ययन-चतुर्थ की परीक्षा होगी। 21 जून को इसी क्रम से ऐच्छिक विषय पेपर-प्रथम व दूसरी पाली में ऐच्छिक विषय पेपर-द्वितीय होगा। सचिव जगदीश ने कहा है कि विशेष परिस्थितियां आने पर उक्त परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव भी हो सकता है।